scorecardresearch
 
Advertisement

बिजली गिरने से UP और Rajasthan में गई 60 से ज्यादा लोगों की जान, देखें कहां दिखा कुदरत का कहर

बिजली गिरने से UP और Rajasthan में गई 60 से ज्यादा लोगों की जान, देखें कहां दिखा कुदरत का कहर

बिजली गिरने से यूपी में अब तक 41 लोगों की जान चली गई. प्रयागराज में सबसे ज्यादा 14 लोगों की मौत हुई है. राजस्थान में भी आकाशीय बिजली के कहर के कारण कई जगहों पर करीब 20 लोगों की मौत हो गई. इसी के चलते मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज आपदा प्रबंधन विभाग की तैयारियों की समीक्षा करेंगे. जयपुर में बिजली गिरने की वजह से छह लोगों की मौत हो गई. रेस्क्यू में पुलिस प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम जुटी हुई हैं. अजमेर में आकाशीय बिजली गिरने से 16 लोगों के मरने की आशंका जताई गई. धौलपुर में तीन मासूमों की दर्दनाक मौत गई. बताया गया है कि पशु चराने के लिये घर से निकले बच्चे आसमान से गिरी बिजली की चपेट में आ गए. फिरोजाबाद में भी बारिश के दौरान कुदरत का कहर देखने को मिला है. आसमान से गिरी बिजली की चपेट में आकर तीन किसानों की मौत के बाद गांव में दहशत का माहौल है. देखिए ये वीडियो.

At least 23 people died due to lightning strikes across Rajasthan on Sunday. 11 people have died in Jaipur, three people died in Dholpur and four in Kota. Two more deaths in Jhalawar and Baran has also been reported. A lightning strike hit the famous Amer Fort of Jaipur. In Uttar Pradesh, 41 people have lost their lives due to lightning. Watch this report.

Advertisement
Advertisement