हॉलीवुड स्टार हो या फिर सुपरमॉडल, फुटबॉलर हों या फिर संगीत की दुनिया के बादशाह...इस बच्चे से मिलने के लिए सबको पहले अपॉइन्टमेंट लेना पड़ता है. ये कोई आम बच्चा नहीं बल्कि बहुत खास है. दुनिया भर के सेलेब्रिटी इस बच्चे के फैन हैं. कौन है ये बच्चा..जानिए 'मानो या न मानो में'.