कोरोना बढ़ रहा है और लॉकडाउन का खतरा भी बढ़ता जा रहा है. मध्य-प्रदेश के खरगोन में कोरोना तेजी से फैल रहा है. एक ही थाने के थाना इंचार्ज, महिला आरक्षक सहित 9 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. पुलिस महकमे में इस खबर के बाद हड़कंप मचा हुआ है. 23 पुलिसकर्मियों की कोरोना जांच करने पर 9 की पॉजिटिव रिपोर्ट आई. इनमें एक महिला आरक्षक भी कोरोना पॉजिटिव है. जिले में अब तक 5 हजार 562 कोरोना संक्रमित हुए हैं जबकि इनमें से 110 की मौत हो चुकी है. देखिए वीडियो.
The Coronavirus is spreading rapidly in Khargone, Madhya Pradesh. An in-charge, women constable and 9 policemen of the same police station have been tested corona positive. After testing 23 policemen, 9 were tested positive. One women constable is also found corona positive. Watch the video.