मध्य प्रदेश के ग्वालियर में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर गुरुवार को मंच से गिर गए. वे राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुए थे. उनके साथ मंच पर केंद्र और प्रदेश सरकार के कई मंत्री बैठे हुए थे. जिस दौरान यह हादसा हुआ, उस समय प्रद्युम्न सिंह तोमर भाषण देने जा रहे थे. इस सरकारी कार्यक्रम में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के अलावा, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री भारत सिंह कुशवाह भी शामिल हुए थे. देखें ये वीडियो.
Madhya Pradesh Energy Minister Pradhuman Singh Tomar on Thursday fell down from the stage during a government program in Gwaliorand got injured. This happened when he was about to head towards the stage for his discourse. Minister Tomar was present at an event of the National Horticulture Board along with his fellow ministers, Gwalior Lok Sabha MP Vivek Shejwalkar, senior BJP leader Prabhat Jha and others. Watch this video.