मध्य प्रदेश की शिवपुरी में लगातार बारिश ने मुश्किलें पैदा कर दी हैं. हजारों लोग बाढ़ में फंसे हैं. लोगों का रेस्क्यू करके सुरक्षित ठिकानों पर भेजा जा रहा है. मध्य प्रदेश का शिवपुरी बाढ़ और बारिश में पानी-पानी है. शिवपुरी के कोलारस में भारी बारिश के बाद निचली बस्तियां डूब गई हैं. सड़कें समंदर बन गई हैं. अंदाजा लगाना मुश्किल है कि कहां गड्ढा है और कहां पर सड़क. पानी के तेज बहाव के बीच जान जोखिम में डालकर लोग कॉलोनी से बाहर निकल रहे हैं. बाढ़ का पानी यहां कोहराम मचा रहा है. शिवपुरी के लोग बता रहे हैं कि अपनी जिंदगी में उन्होंने कभी ऐसी बाढ़ देखी नहीं थी. देखें शिवपुरी से ये खास रिपोर्ट.
The Gwalior-Chambal region in Madhya Pradesh has been reeling under floods following heavy rainfall, which led to as many as 1,171 villages being affected in the inundation. Most of these areas are located in the Sheopur and Shivpuri districts. Watch the video for more information.