महाशिवरात्रि का त्योहार इस वर्ष बेहद खास माना जा रहा है. ज्योतिर्विद के मुताबिक महाशिवरात्रि पर 117 साल बाद ग्रहों का दुर्लभ योग बना रहा है. इस दिन चंद्रमा और शनि के मकर राशि में साथ होने से विष योग बनेगा. आज आपका भाग्य में श्रुति द्विवेदी बात करेंगी महाशिवरात्रि की. हम आपको बताएंग कुछ खास उपाय जो भगवान शिव को करेंगे प्रसन्न. साथी ही हम आपको बताएंगे आपका दैनिक राशिफल. मेष राशि वालों को चोट, राग से बाधा संभव है. मेष राशि वाले ये ध्यान दें कि किसी दूसरे के काम में दखल न दें.
Mahashivratri is an important festival in Hindu Religion, celebrated with devotion and enthusiasm, in honour of Lord Shiva. The word Mahashivratri stands for 'The Great Night of Lord Shiva. In this episode of Aaj Aapka Bhagya, we will tell you why we celebrate Maha Shivratri. Also, we will tell you things that one should do on the occasion of Maha Shivratri. Watch the video to know your daily horoscope.