इस वीडियो में हम बात करेंगे शिवरात्रि के बारे में. शिवरात्रि का दिन शिव पूजन के लिए अत्यंत विशेष होता है. इस दिन का हर क्षण शिव कृपा से भरा होता है. वैसे तो ज्यादातर लोग प्रातःकाल पूजा करते हैं. परन्तु शिवरात्रि पर रात्रि की पूजा सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होती है. उससे भी ज्यादा महत्वपूर्ण होती है चार पहर की पूजा. इस वीडियो में हम आपको बताएंगे कैसे आप महाशिवरात्रि के दिन शिव का महावरदान प्राप्त कर सकते हैं. हम आपको ये भी बताएंगे कि कैसे शिवरात्रि में चार पहर की पूजा करनी चाहिए. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
Maha Shivratri or the 'Great Night of Lord Shiva' is one of the most significant festivals for Hindus across the world. On Shivratri, devotees of Lord Shiva seek his blessings. People observe stringent fast and often stay up all night singing bhajans dedicated to Shiva and chanting prayers. In this video, we will you how to offer prayers on Shivratri.