scorecardresearch
 
Advertisement

PM Narendra Modi से लेकर Rahul Gandhi तक देखें नेताओं की शिवभक्ति

PM Narendra Modi से लेकर Rahul Gandhi तक देखें नेताओं की शिवभक्ति

आज महाशिवरात्रि पर भक्त शिव की पूजा में लीन हैं. आज इस मौके पर हम आपको उन नेताओं के बारे में बताएंगे, जिनकी शिव में आस्था है और जो महादेव की शरण में जाते हैं. इनमें सबसे प्रमुख नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का है. केदारनाथ गुफा में साधना से लेकर पशुपतिनाथ मंदिर तक में पूजा कर चुके हैं वो. देश के सभी प्रमुख शिव धाम में जाकर वो अपना सिर झुका चुके हैं. काशी विश्वनाथ मंदिर तो कई बार पूजा कर चुके हैं क्योंकि यह उनका संसदीय क्षेत्र भी है. एक दौर ऐसा भी आया था, जब नेताओं में शिवभक्त बनने की होड़ मच गई थी. इस देश में भक्ति की सियासत भी होती है. मोदी की शिव भक्ति ने ऐसा असर छोड़ा कि राहुल गांधी की भी शिवभक्ति उभर कर सामने आ गई बल्कि वो कैलाश मानसरोवर भी घूम आए. इस वीडियो में देखें नेताओं की शिव भक्ति.

Advertisement
Advertisement