scorecardresearch
 
Advertisement

Farmers Protest: Jind महापंचायत में हुंकार, Rakesh Tikait का तेवर बरकरार, सियासत जोरदार!

Farmers Protest: Jind महापंचायत में हुंकार, Rakesh Tikait का तेवर बरकरार, सियासत जोरदार!

70 दिन हो चुके हैं किसान आंदोलन के. 26 जनवरी की हिंसा के बाद लगा था कि आंदोलन खत्म हो चुका है लेकिन राकेश टिकैत के आंसूओं के बाद जिंदा हुआ आंदोलन अब बड़ा होता दिखाई दे रहा है. हरियाणा के जिंद में आज किसान महापंचायत हुई तो वहीं पश्चिमी उत्तरप्रदेश समेत देश के तमाम राज्यों में ऐसी पंचायतें करने का ऐलान किया जा चुका है. इधर सरकार भी अपने स्तर पर प्रयास कर रही है. आज दिल्ली में नरेंद्र तोमर, प्रकाश जावड़ेकर और अमित शाह की मौजूदगी में एक बैठक हुई है. वहीं इस पूरे मुद्दे पर सियासत भी जोरदार हो रही है. राहुल गांधी ने आज प्रेस कॉन्फ्रेस करके सरकार पर आरोपों की झड़ी लगा दी तो वहीं जवाब देने के लिए संबित पात्रा आए और कांग्रेस को लाशों पर सियासत करने वाली पार्टी बता दिया. देश की बात में आज चर्चा करेंगे कि क्या आंदोलन बड़ा हो रहा है? क्या बड़े होते आंदोलन को सियासत की खुराक मिल रही है? देखें देश की बात, अंकित त्यागी के साथ.

Advertisement
Advertisement