देश में दूसरी लहर उतार पर है, नए केस लगातार कम हो रहे हैं. कई राज्य अब अनलॉक कर रहे हैं लेकिन सावधानी छूटनी नहीं चाहिए. क्योंकि केस कम होने का मतलब ये नहीं है कि खतरा चला गया है. नए खतरे के अलार्म बजने लगे हैं. एक जिले में एक महीने के अंदर अगर 9 हज़ार के करीब बच्चे संक्रमित हो जाएं तो ये बहुत चिंता की बात है. महाराष्ट्र के अहमदनगर में यही हुआ है. देखें