महाराष्ट्र में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के चलते हालात दिन-ब-दिन भयावह होते जा रहे हैं. महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए सरकार ने नागपुर में एक सप्ताह के लिए पूर्ण लॉकडाउन लगा दिया है. इस दौरान आपात सेवाओं से जुड़े लोगों को छोड़कर किसी को भी बाहर निकलने की इजाजत नहीं होगी. महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते कहर का अंदाजा आप इसी से लगाइए कि जितने कोरोना मामले इस वक्त महाराष्ट्र में आ रहे हैं, वो ब्रिटेन और जर्मनी से भी ज्यादा हैं. देश की बात में आज चर्चा करेंगे कि क्या लोगों की लापरवाही भारी पड़ रही है? क्या मुंबई में समेत पूरे महाराष्ट्र में पूर्ण लॉकडाउन की आशंका नजर आने लगी है? देखें ये रिपोर्ट.