scorecardresearch
 
Advertisement

कहीं नाइट कर्फ्यू तो कहीं Lockdown, देखें Maharashtra में Corona फिर कैसे मचाने लगा कोहराम

कहीं नाइट कर्फ्यू तो कहीं Lockdown, देखें Maharashtra में Corona फिर कैसे मचाने लगा कोहराम

महाराष्ट्र में काबू होते होते कोरोना एक बार फिर कोहराम मचाने लगा है. मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. महाराष्ट्र सरकार ने चेतावनी दी है कि अगर लोगों ने कोविड नियमों का पालन नहीं किया तो फिर से लॉकडाउन लगाना पड़ सकता है. महाराष्ट्र के कई शहरों में नाइट कर्फ्यू से लेकर लॉकडाउन तक लागू होना शुरू चुका है. महाराष्ट्र सरकार ने इसके लिए लोगों की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया है. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने चेतावनी दी है कि अगर लोगों ने मास्क नहीं पहना तो एक बार फिर लॉकडाउन लगाना पड़ सकता है. लोगों को अपनी जिम्मेदारी का एहसास कराने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने I AM RESPONSIBLE नाम से अभियान भी शुरू कर दिया है यानि अगर कोई संक्रमित होता है तो इसके लिए वही जिम्मेदार होगा क्योंकि उसने नियमों का पालन नहीं किया. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

India's financial capital Mumbai imposed fresh coronavirus restrictions on Monday as a rise in cases in the worst-affected region sparked fears of a new wave. "The simple mantra is wear a mask, follow discipline and avoid lockdown. We will review the situation again in the next eight days and decide on a lockdown," Thackeray said in a live television address on Sunday. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement