scorecardresearch
 
Advertisement

Maharashtra Tweet Probe: सितारों की देशभक्ति क्यों जांचना चाह रही उद्धव सरकार?

Maharashtra Tweet Probe: सितारों की देशभक्ति क्यों जांचना चाह रही उद्धव सरकार?

लता मंगेशकर, सचिन तेंदुलकर, अक्षय कुमार, अजय देवगन या फिर विराट कोहली, क्या इन सभी लोगों पर सरकार का दवाब है? किसान आंदोलन को लेकर रिहाना और ग्रेटा थर्नबर्ग के ट्वीट का जवाब देने के लिए क्या इन सितारों पर किसी तरह का दबाव बनाया गया? इन तमाम सवालों के जवाब अब महाराष्ट्र सरकार की जांच एजेंसी तलाशेगी. महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कांग्रेस की मांग पर इन सितारों की ओर से किए गए ट्वीट के जांच के आदेश दे दिए हैं. जांच इस बात की होगी कि कहीं मोदी सरकार के दबाव में तो इन सितारों ने यह ट्वीट नहीं किए हैं? इधर महाराष्ट्र सरकार के इस आदेश के बाद पूरी बीजेपी हमलावर हो गई है. बीजेपी के तमाम नेताओं ने कांग्रेस और महाराष्ट्र की उद्धव सरकार पर पलटवार किया है. देखें देश की बात.

Advertisement
Advertisement