इन दिनों बारिश ने पूरे देशभर में कहर मचा रखा है. जगह-जगह से मानसूनी आफत की तस्वीरें सामने आ रही हैं. महाराष्ट्र में तो बारिश ने कोहराम मचा रखा है. महाराष्ट्र के पुणे जैसे बड़े शहरों के साथ अमरावती, सतारा, रायगढ़ और रत्नागिरी में बाढ़ और बारिश ने हालात बिगाड़ दिए हैं. पुणे और कोंकण संभाग में पिछले तीन दिन में भारी बारिश के कारण आई बाढ़ और भूस्खलन के चलते कई लोगों की जान जा चुकी है. महाराष्ट्र के कई जिलों में एनडीआरएफ से लेकर कोस्ट गार्ड तक की टीमें रेस्क्यू में लगी हैं. रायगढ़ में पहाड़ दरकने से बड़ा हादसा हुआ. पहाड़ दरकने से जो मलबा गिरा उसमें कई लोग फंस गए, अब रेस्क्यू कर लोगों को निकालने की कोशिश हो रही है. देखिए ये रिपोर्ट.
Heavy rain has wreaked havoc in Maharashtra's Ratnagiri, Amravati, Satara, Raigad, and several other districts. Heavy rains triggered a series of landslides in Raigad district which killed over 30 people. Several people are feared trapped under the debris and rescue operations are still going on. Watch this report.