scorecardresearch
 
Advertisement

अंतरिक्ष की उड़ान भरेंगी Maharashtra की संजल, देखें कैसे बनीं Jeff Bezos के ब्लू ओरिजिन का हिस्सा

अंतरिक्ष की उड़ान भरेंगी Maharashtra की संजल, देखें कैसे बनीं Jeff Bezos के ब्लू ओरिजिन का हिस्सा

20 जुलाई को जब ब्लू ओरिजिन कंपनी का रॉकेट अंतरिक्ष के लिए उड़ान भरेगा तो उड़ान भरने वालों में एक नाम संजल गावंडे का भी होगा. महाराष्ट्र की संजल सिस्टम इंजीनियर के तौर पर स्पेस की उडान भरेंगी. जेफ बेजोस की स्पेस कंपनी ब्लू ओरिजिन के रॉकेट में संजल गांवडे सिस्टम इंजीनियर हैं. संजल महाराष्ट्र के कल्याण की रहने वाली हैं. जहां उनकी इस ऊंची उड़ान का बेसब्री से इंतजार हो रहा है. संजल गावंडे के लिए यहां तक का सफर इतना आसान नहीं था, लेकिन संजल ने अपने मजबूत इरादों से वो कर दिखाया जिसका सपना वो बचपन से देखा करती थीं. देखें ये वीडियो.

On July 20, when Blue Origin Company's rocket will take off for space, one of the fliers will be Sanjal Gavanade. Maharashtra's Sanjal will fly to space as a systems engineer. Sanjal Gavanade is a systems engineer at the rocket of Jeff Bezos' space company Blue Origin. Sanjal hails from Kalyan in Maharashtra. This is a proudn moment for Sanjal and her family. The journey till here was not so easy for Sanjal Gavanade, but with her strong intentions, Sanjal did what she used to dream of since childhood. Watch this video.

Advertisement
Advertisement