scorecardresearch
 
Advertisement

कोरोना की तेज रफ्तार, महाराष्ट्र में लॉकडाउन पर आर-पार!

कोरोना की तेज रफ्तार, महाराष्ट्र में लॉकडाउन पर आर-पार!

सवाल उठ रहे हैं कि कोरोना संक्रमण को लेकर लापरवाही कहां हो रही है. क्या सरकारों के पास दूसरी लहर से बचाव का कोई प्लान नहीं है या लोग खुद लापरवाही की हदें पार कर रहे हैं. महाराष्ट्र में इस वक्त सबसे बुरा हाल है. ऐसे में सवाल है कि क्या अब महाराष्ट्र सरकार के पास लॉकडाउन का ही रास्ता बचा है. महाराष्ट्र सरकार हालात बिगड़ने की स्थिति में लॉकडाउन का रोडमैप बना रही है. लेकिन लॉकडाउन के सवाल पर वहां सियासत शुरु हो गई है. बीजेपी ने साफ कह दिया है कि राज्य में लॉकडाउन लगा तो वो उसका विरोध करेगी. एनसीपी भी लॉकडाउन के पक्ष में नहीं है और शिवसेना के तमाम नेता भी लॉकडाउन जैसे कदम का समर्थन नहीं कर रहे हैं. देखिए ये वीडियो.

Maharashtra chief minister Uddhav Thackeray has directed the administration to draw up a roadmap for a second lockdown, a move that drew opposition from his own alliance partner, a move that drew opposition from his own alliance partner NCP. BJP also warned of public protests over this decision of CM Uddhav. The state has recorded close to six lakh cases this month and registered over 2,100 deaths. Watch this video.

Advertisement
Advertisement