इस वीडियो में देखें ऐसे तीन खबरें, जिन देख आपको मिलेगी राहत. महाराष्ट्र की उद्धव सरकार ने कोरोना काल में आर्थिक तंगी का सामना कर रहे अभिभावकों को बड़ी राहत दी है. बुधवार को हुई मंत्रिमंडलीय बैठक में स्कूल फीस में 15 प्रतिशत की कटौती का निर्णय लिया गया है. यानी अब बच्चों के अभिभावकों को स्कूल की सिर्फ 85 प्रतिशत फीस भरनी पड़ेगी. प्राइवेट स्कूलों में 15 प्रतिशत फीस कटौती को लेकर राज्य सरकार दो-दिन में अध्यादेश लाएगी. उसके बाद ये सभी स्कूलों पर लागू हो जाएगा. मध्य प्रदेश का खजुराहो शहर 100 फीसदी वैक्सीनेटड क्लब में शामिल हो चुका है. केंद्रीय कैबिनेट ने जमा बीमा और ऋण गारंटी निगम संशोधन बिल को मंजूरी दे दी है. देखें वीडियो.
Maharashtra Cabinet has approved the ordinance to reduce private school fees by 15% during the Covid-19 pandemic. The decision has been taken by the state government's cabinet as per the Supreme Court order. 100 Percent adult population Khajuraho gets vaccinated. Depositors to get up to Rs 5 lakh within 90 days if bank under moratorium, Cabinet clears DICGC Bill on July 28. Watch the video to know more.