scorecardresearch
 
Advertisement

दिल्ली में 'महाभूकंप' का ट्रेलर! बेहद खतरे में राजधानी के ये इलाके

दिल्ली में 'महाभूकंप' का ट्रेलर! बेहद खतरे में राजधानी के ये इलाके

आधी रात को भूकंप के झटके से हिल गई राजधानी दिल्ली. लोग अचानक नींद से उठ गए. राजस्थान के अलवर में धरती से 5 किलोमीटर अंदर इस भूकंप का केन्द्र था. इसकी तीव्रता 4.2 थी. लेकिन बार-बार आ रहे भूकंप दिल्ली वालों को डरा रहे हैं. इसी साल अप्रैल से अबतक दिल्ली में भूकंप के 15 झटके आ चुके हैं. सवाल उठ रहा है कि कहीं ये बड़े महाभूकंप का ट्रेलर तो नहीं है?

Advertisement
Advertisement