मालाबार नौसेना अभ्यास का पहला चरण बंगाल की खाडी में 3 से 6 नवंबर तक चला था. दूसरा चरण 17 नवंबर से शुरू हुआ है, जो 20 नवंबर तक चलेगा. इस दौरान भारत, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जापान की नौसेना कठिन और जटिल चुनौतियों से साथ निपटने का अभ्यास करेंगी. युद्धाभ्यास में भारतीय नौसेना का विमान वाहक पोत विक्रमादित्य, अमेरिकी एयरक्राफ्ट करियर निमित्ज हिस्सा ले रहे हैं. इसके अलावा जापान और ऑस्ट्रेलिया के विमान वाहक पोत भी शामिल हैं. युद्धाभ्यास में पनडुब्ब्बी वारफेयर के साथ साथ रियल फायरिंग का अभ्यास भी किया जाएगा. देखें ये वीडियो.
The second phase of the Malabar exercise began on Tuesday in the Northern Arabian Sea with the participation of Indian Navy aircraft carrier INS Vikramaditya, the American aircraft carrier USS Nimitz along with other Indian, US, Australian and Japanese warships carrying out ‘Malabar-2020’ wargames. Watch the video for more information.