गृहमंत्री अमित शाह पर ममता बनर्जी ने साधा निशाना. ममता लगा रही हैं शाह पर नगर निगम मैनेज करने का आरोप. लालू के कथित ऑडियो जारी किये जाने के बाद लालू की मुसीबतें बढ़ गयी हैं. लालू के खिलाफ हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर की गयी है, उन पर पटना में भी एफआईआर दर्ज की गयी है. लालू के पास मोबाइल के मामले पर जांच के आदेश दिए गए हैं. देखें खबरें फटाफट.
Bengal CM targeted Home Minister Amit Shah. Mamata accused Shah of trying to manage the Nagar Nigam election. After the release of Lalu's alleged audio, his problems has been increasing. A PIL has been filed against him in the High Court, an FIR has also been registered. Order of enquiry has been given on the matter. Watch Khabarein Fatafat.