scorecardresearch
 
Advertisement

महिला सुरक्षा के मुद्दे पर हमलावर Mamata Banerjee, क्या होगी BJP की रणनीति?

महिला सुरक्षा के मुद्दे पर हमलावर Mamata Banerjee, क्या होगी BJP की रणनीति?

पश्चिम बंगाल में चुनावी लड़ाई बेहद रोमांचक हो चुकी है. आज महिला दिवस के मौके पर ममता बनर्जी ने पार्टी की महिला ब्रिग्रेड के साथ कोलकाता में पैदल मार्च निकाला. मुद्दा बनाया यूपी में बढ़ते अपराध को. यानि इशारा साफ था कि अगर बीजेपी टीएमसी पर महिला अपराध को लेकर हमला करेगी तो टीएमसी भी पीछे नही रहने वाली है. पीएम मोदी ने ब्रिगेड ग्राउंड मैदान से महिला अपराध को लेकर हमला बोला था तो बारी ममता बनर्जी की थी. ममता बनर्जी ने साफ कह दिया कि यूपी और गुजरात में महिलाओं के प्रति अपराध ज्यादा है. दीदी ने पीएम मोदी को नसीहत देते हुए कहा कि पहले दिल्ली को संभाल लो इधर बंगाल की राजनीति में मिथुन चक्रवर्ती की एंट्री के बाद माहौल और गर्मा गया है. देखें देश की बात.

Advertisement
Advertisement