पश्चिम बंगाल की राजनीति में नंदीग्राम में देशभर की नजरें टिकी हुई हैं. नंदीग्राम से एक ओर जहां मुख्यमंत्री ममता बनर्जी खुद चुनाव लड़ रही हैं, वहीं भारतीय जनता पार्टी की नेता और कभी ममता बनर्जी के सहयोगी रहे शुभेंदु अधिकारी भाग्य आजमा रहे हैं. नंदीग्राम शुभेंदु अधिकारी का गढ़ रहा है, वहीं से वे चुनाव जीतते आ रहे हैं. सवाल ये है कि क्या नंदीग्राम की जनता ममता पर ममता बरसाएगी, या शुभेंदु अपना अधिकार इस विधानसभा क्षेत्र में जमाने में कामयाब होंगे. नंदीग्राम का संग्राम अब प्रचंड हो गया है. देखें वीडियो.