आज यानि रविवार, 25 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात के 79 वें संस्करण में टोक्यो ओलंपिक, कारगिल विजय दिवस, स्वदेशी आंदोलन, वोकल फॉर लोकल, खेती, खादी, अमृत महोत्सव, राष्ट्रगान, जल संरक्षण, और स्वतंत्रता दिवस को लेकर चर्चा की. पीएम ने अपने संबोधन में कहा कि- आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर हमे गर्व है. साथ में पीएम ने राष्ट्रगान को लेकर अनोखी पहल की है. पीएम ने राष्ट्रगान को गाते हुए रिकॉर्ड कर एक वेबसाइट पर डालने की अपील की है. पीएम ने करगिल युद्ध की वीरगाथा पढ़ने की अपील सभी लोगों से की है और खास कर युवाओं से. देखें वीडियो.
Prime Minister Narendra Modi addresses the nation from his monthly Mann Ki Baat radio broadcast. PM said people must think about the 'Nation First, Always First' mantra. The country enters its 75th year of Independence, every citizen should lead a 'Bharat Jodo Andolan'. PM urged people to keep encouraging and supporting Indian athletes participating in the Tokyo Olympics 2020. PM said people need not forgot the Coronavirus pandemic while celebrating. PM asks citizens to pay tribute to those who made our nation proud in the 1999 Kargil War. Watch the video to know more.