scorecardresearch
 
Advertisement

मन की बात: PM Modi ने Andhra Pradesh के इस सॉफ्टवेयर इंजीनियर को क्यों सराहा, देखें

मन की बात: PM Modi ने Andhra Pradesh के इस सॉफ्टवेयर इंजीनियर को क्यों सराहा, देखें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को सुबह 11 बजे मन की बात कार्यक्रम के जरिए देश को संबोधित किया. यह इस रेडियो प्रोग्राम का 79वां एपिसोड था. कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic) में गए भारतीय दल को चियर करने की अपील की है. पीएम मोदी ने कारगिल युद्ध से लेकर अमृत महोत्सव और स्वतंत्रता दिवस के बारे में चर्चा की. पीएम मोदी ने अपने संबोधन के अंत में कहा कि त्योहारों के दौरान यह भूले नहीं कि कोरोना हमारे बीच से गया नहीं है. इस दौरान पीएम मोदी ने आंध्र प्रदेश के रहने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर साई प्रनीथ की जमकर तारीफ की, जानिए आखिर क्यों.

Prime Minister Narendra Modi today addressed the 79th episode of his monthly radio programme 'Mann Ki Baat'. During this, PM Modi urged all the people to motivate and cheer for the sportspersons representing India at the Tokyo Olympics. During this, PM Modi also praised Sai Praneeth, a software engineer from Andhra Pradesh. Watch the video to know why PM praised Sai Praneeth.

Advertisement
Advertisement