scorecardresearch
 
Advertisement

कोरोना से बचाव में मास्क भी बहुत अहम, जानि‍ए इसके इस्तेमाल करने की पूरी जानकारी

कोरोना से बचाव में मास्क भी बहुत अहम, जानि‍ए इसके इस्तेमाल करने की पूरी जानकारी

और अब खबर आपके काम की. कोरोना से बचाव में मास्क की भी बहुत अहमियत है लेकिन मास्क कैसे इस्तेमाल किया जाए , इसकी पूरी जानकारी सबके पास नहीं है. चलिए हम आज आपको बताते हैं कि मास्क कब और कैसे पहनना चाहिए. अगर आपको खांसी और जुकाम है तो मास्क अवश्य पहनें. भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क अवश्य पहनें. कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीज की देखभाल कर रहे हैं तो मास्क लगाएं. मास्क पहनने से पहले हाथ अच्छी तरह साफ करें. मुंह और नाक को मास्क से पूरी तरह से ढंकें. मास्क पहनते समय मुंह और नाक के पास कोई गैप ना रखें. मास्क पहनने के बाद इसे हाथों से ना छूएं. यदि मास्क छू लिया है तो हाथों को तुरंत साफ करें. एक मास्क इस्तेमाल करने के बाद दोबारा इस्तेमाल ना करें. मास्क को बार-बार छूने से बचें. यदि आप स्वस्थ हों तो मास्क पहनने से बचें. मास्क को अपने गले पर ना लटकाएं. अगर मास्क गीला हो जाए तो उसे 6 घंटे के अंदर बदल दें. जैसे मास्क पहनने का सही तरीका है, वैसे ही उतारने का भी. मास्क को कभी भी बाहर की तरफ से हाथ ना लगाएं. मास्क को पीछे से उतारे और डस्टबीन में डाल दें. मास्क उतारने के बाद हाथ सैनिटाइज करें.

As the global concern over the covid 19 outbreak intensifies worldwide, many are battling with the question of how to combat the coronavirus. Meanwhile, the demands for different types of masks have risen in India. But whether a mask is a full proof protection solution against coronavirus? Before putting on a mask, clean hands with alcohol-based hand rub or soap and water. Cover mouth and nose with mask and make sure there are no gaps between your face and the mask.

Advertisement
Advertisement