मुंबई में विदेशी जहाज से बरामद हुई बकरियों ने सुरक्षा एजेंसियों के कान खड़े कर दिए हैं. इन बकरियों के पेट से थैली में रखा पदार्थ मिला है. ये ड्रग्स भी हो सकता है. पुलिस को तो यहां तक अंदेशा है कि कहीं पेट में रखा पदार्थ कोई बॉयोकैमिकल तो नहीं, जिसके जरिए आतंकी हमले की साजिश हो. फिलहाल इस पदार्थ की जांच करवाई जा रही है.