scorecardresearch
 
Advertisement

आज की सलाह: अमावस्या के दिन पितरों की कृपा कैसे पाएं?

आज की सलाह: अमावस्या के दिन पितरों की कृपा कैसे पाएं?

इस बार की मौनी अमावस्या पर चन्द्रमा और सूर्य, दोनों मंगल के नक्षत्र में होंगे. देव गुरु और दैत्य गुरु , दोनों में सुन्दर सम्बन्ध बना होगा. मंगल अपनी राशि में होंगे, जिसके कारण धर्म कार्य लाभकारी होगा. शनि तथा सूर्य के सम्बन्ध के कारण ये पर्व और भी लाभकारी होगा. दोपहर के समय दक्षिण दिशा की ओर मुख करके बैठें. इसके बाद "ॐ सर्व पितृ प्रसन्नो भव ॐ" का जप करें. किसी निर्धन व्यक्ति को अन्न और वस्त्र का दान करें.

As per the Hindu calendar, Mauni Amavasya is considered the most important and auspicious day. In this episode, astrologer Shailendra Pandey will tell how can we seek the blessing of your ancestors on Mauni Amavasya. Watch this video for more details.

Advertisement
Advertisement