scorecardresearch
 
Advertisement

Mauni Amavasya पर आस्था की डुबकी, देखें Prayagraj-Varanasi में क्या है माहौल

Mauni Amavasya पर आस्था की डुबकी, देखें Prayagraj-Varanasi में क्या है माहौल

मौनी अमावस्या के मौके पर गंगा घाटों पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है. प्रयागराज में संगम पर हजारों श्रद्धालु सुबह-सुबह आस्था की डुबकी लगाते नजर आए. वहीं वाराणसी के घाट पर भी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी है. मौनी अमावस्या के खास मौके पर लोग गंगा में स्नान कर रहे हैं. गौरतलब है कि मौनी अमावस्या के दिन को दान, स्नान के लिए शुभ माना जाता है. इस वीडियो में देखें क्या है वाराणसी और प्रयागराज में ताजा हालात.

Scores of devotees on Thursday took a holy dip in River Ganga on the occasion of Mauni Amavasya across India. People were seen taking a holy dip at the Ganga ghats in Varanasi and Prayagraj.On this day people observe Maun Vrat, in which they dedicate and try connecting to one's inner self to God. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement