scorecardresearch
 
Advertisement

खबरें काम की: MBBS में अब एथिक्स, कम्यूनिकेशन की भी पढ़ाई

खबरें काम की: MBBS में अब एथिक्स, कम्यूनिकेशन की भी पढ़ाई

देश में मेडिकल की पढ़ाई के सिलेबस में बदलाव किया गया है. खास बात ये है कि अब मेडिकल प्रैक्टिशनर बनने के लिए एमबीबीएस का कोर्स करने वालों को 2 नए सब्जेक्ट भी पढ़ने होंगे. मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया ने एमबीबीएस के जिस नए सिलेबस को मंजूरी दी है, उसमें एथिक्स और कम्यूनिकेशन के विषय भी शामिल है.  इन विषयों को पढ़ाने का मकसद मेडिकल छात्रों और भावी डॉक्टरों को मरीजों से बातचीत करने के सही तौर-तरीके सिखलाना और उनमें मरीजों के प्रति सहानुभूति और दया की भावना पैदा करना है. 

For those in school wanting to study medicine later on life, merely being a proficient doctor would not be enough. They will have to acquire critical communication skills also. At least, that is what the latest MBBS curriculum slated to be rolled out from the 2019-20 academic session seeks to inculcate in the context of emerging diseases and scientific advances. Revised after 21 long years, the new undergraduate curriculum was finalised by the Medical Council of India on Friday.

Advertisement
Advertisement