चुनाव नजदीक आते ही नेताओं के बयान और तीखे होते जा रहे हैं. अब केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने एमसीडी को महाचोर डिपार्टमेंट करार दिया है. सिब्बल पुरानी दिल्ली में एक रोड प्रोजेक्ट का उदघाटन कर रहे थे. इसी मौके पर उन्होंने शीला दीक्षित को सचिन तेंदुलकर जैसा करार दिया और कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद वो चौथी बार भी दिल्ली की कुर्सी संभालेंगी.