scorecardresearch
 
Advertisement

MDH का मतलब जानते हैं आप? देखें धर्मपाल गुलाटी के शिखर पर पहुंचने का सफर

MDH का मतलब जानते हैं आप? देखें धर्मपाल गुलाटी के शिखर पर पहुंचने का सफर

आजादी से पहले के हिंदुस्तान के सियालकोट में धर्मपाल गुलाटी का जन्म 27 मार्च 1923 को सियालकोट में हुआ था. जो आजकल पाकिस्तान में है. गुलाटी के पिता मसालों का कारोबार करते थे. उनके दुकान का नाम था महाशियां दी हट्टी. गुलाटी को शुरूआत से हीं पढ़ाई में मन नही लगता था. धर्मपाल जी ने 1933 में 5वीं कक्षा में ही पढ़ाई से तौबा कर लिया. और पिता के साथ ही दुकान पर काम करने लगे. कुछ साल बाद पिता की मदद से शीशे का छोटा सा बिजनेस शुरु किया. उसके बाद साबुन और दूसरे कई कारोबार किए लेकिन उनका मन नहीं लगा. इसके बाद वो फिर से मसालों के कारोबार में वापस आ गए. देखें वीडियो.

MDH spice owner Mahashay Dharampal Gulati passed away at the age of 98 on Thursday after suffering from cardiac arrest in a Delhi hospital leaving behind a business empire worth over a thousand. Watch this video to know inspiring journey of spice king Dharampal Gulati.

Advertisement
Advertisement