कोरोना टीकाकरण का आज दूसरा दिन है. वैक्सीनेशन के पहले दिन मेडिकल जगत के दिग्गजों ने टीका लगाकर लोगों को भरोसा दिलाया कि कोरोना का टीका पूरी तरह से सुरक्षित है. एम्स के डॉयरेक्टर डॉ रणदीप गुलेरिया, नीति आयोग के सदस्य डॉ वीके पॉल, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला, सांसद डॉ महेश शर्मा और मेदांता अस्पताल के चेयरमैन नरेश त्रेहान ने भी अन्य लोगों के साथ वैक्सीन लगवाई. देखें रिपोर्ट.
On the first day of Corona vaccination, medical world veterans assured the people by taking the vaccine that it is completely safe. During this AIIMS director Dr Randeep Guleria, NITI Aayog member Dr VK Paul, Serum Institute of India CEO Adar Poonawala, MP Dr Mahesh Sharma and Medanta Hospital chairman Naresh Trehan also got vaccinated among others. Watch report.