वर्ल्ड कप फुटबॉल में दुबई का एक ऊंट 'शाहीन' गजब की भविष्यवाणियां कर रहा है. शाहीन नाम का ये ऊंट पिछले विश्व कप में सुर्खियों में रहे ऑक्टोपस पॉल से टक्कर ले रहा है. शाहीन ने अब तक 3 भविष्य़वाणियां की हैं जो बिल्कुल सच साबित हुई.