scorecardresearch
 
Advertisement

कभी कद की वजह से हुए थे टीम से बाहर, देखें Basketball प्लेयर Michael Jordan का संघर्ष

कभी कद की वजह से हुए थे टीम से बाहर, देखें Basketball प्लेयर Michael Jordan का संघर्ष

बास्केट बॉल की दुनिया का वो चमकता सितारा. जो आज महज खिलाड़ियों के लिए ही नहीं, उन सभी लोगों के लिए प्रेरणास्रोत है जो कामयाबी का उड़ान भरना चाहते हैं. लेकिन सफलता के सफर संघर्षों और बाधाओं से भरा है. उन्हें एक बार कम कद की वजह से टीम से बाहर निकाल दिया गया था. माइकल जॉर्डन के हौसले और जुनून के आगे कभी कोई चुनौती नहीं टिक सकी. उन्होंने तमाम बाधाओं को पार कर खुद को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बास्केट बॉल प्लेयर साबित किया. माइकल जॉर्डन का जन्म 17 फरवरी 1963 में ब्रुकलिन न्यूयॉर्क में हुआ था. जब माइकल छोटे थे तभी माता पिता के सात ब्रुकलिन से नॉर्थ कैरोलीना आ गए. देखें उनकी संघर्ष भरी सफलता की कहानी.

Michael Jordan is the shining star of the basketball world. His life was full of struggle and hard work. Once he was kicked out of short height from the basketball team, but he overcame all odds and proved himself to be the best basketball player in the world. Michael Jordan was born on February 17, 1963, in Brooklyn, New York. His father worked in a factory and his mother in a bank. When Michael was young, seven of his parents moved from Brooklyn to North Carolina. Watch his success story.

Advertisement
Advertisement