चुनाव के इस दौर में नेता माइक के सामने विपक्षी पार्टियों पर हमला करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. पीएम मोदी ने रविवार को पंजाब से विपक्ष पर निशाना साधा तो राहुल गांधी और अखिलेश यादव ने लखनऊ से विपक्ष पर हमला करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. वहीं केशव प्रसाद मौर्या ने कांग्रेस और सपा के गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी और अखिलेश यादव दोनों हताश हैं, उनको जनता का मूड पता चल गया है.