देश में कोरोना वैक्सीन पर सियासी रार बढ़ गई है. अखिलेश यादव के वैक्सीन न लगवाने के बयान के बाद बीजेपी सपा प्रमुख पर लगातार हमलावर है. उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने उन्हें वैज्ञानिकों से माफी मांगने की सलाह दी है. वहीं मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री विश्वास सारंग ने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि "ऐसा गैर-जिम्मेदराना बयान केवल मौलाना मुलायम के बेटे ही दे सकते हैं". उन्होंने आगे कहा कि देश के सबसे बड़े सूबे के मुख्यमंत्री रहे व्यक्ति से ऐसे बयान की उम्मीद नहीं की जा सकती. देखें रिपोर्ट.
Politics on corona vaccines intensified in the country. After the statement of Akhilesh Yadav not to take vaccine BJP is constantly attacking him. Uttar Pradesh Deputy Chief Minister Keshav Prasad Maurya advised him to apologize from the scientists. Meanwhile, minister of Madhya Pradesh, Vishwas Sarang hits out at Akhilesh Yadav and said, “such irresponsible statement can given by only Maulana Mulayam son”. Watch the Video.