हिंदुस्तान के हिमवीरों ने कमाल किया है. माइनस डिग्री तापमान के झंझावात में स्नो कटर्स से बर्फ काटकर कश्मीर से लद्दाख को जोड़ने वाली सड़क को खोलने का असंभव सा काम जोजिला में हो रहा है. जोजिला पास 11 हजार 5 78 फीट की ऊंचाई पर है. लद्दाख से देश के बाकी हिस्सों को जोड़ने वाली ये सड़क भारी बर्फबारी की वजह हर साल नवंबर दिंसबर से अप्रैल तक करीब 6 महीने के लिए बंद रहता थी. लेकिन पूर्वी लद्दाख में LAC की 832 किलोमीटर लंबी सीमा पर तनावपूर्ण हालात को देखते हुए सेना इस दर्रे की सड़क को खोले रखा. साढ़े 11 हजार फीट की ऊंचाई पर इस मिशन इंपॉसिबल को पॉसिबल करने का कारनामा करना ये हिंदुस्तान के इन हिमवीरों के बुलंद हौसले की सबसे बड़ी मिसाल है. देखें देश का गौरव, गौरव सांवत के साथ.