असम-मिजोरम बॉर्डर पर तनाव कम होते नहीं दिख रहा है. असम और मिजोरम दोनों ही राज्य सरकारों के बीच गतिरोध जारी है. असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा के खिलाफ मिजोरम में मुकदमा दर्ज किया गया है. मिजोरम से लगती हुई सीमाओं पर अघोषित इकोनामिक ब्लॉकेड की घोषणा असम ने की थी, जिसका असर दिखना लगा है. असम की तरफ से रास्ते बंद होने की वजह से लोगों को मुसीबतें झेलनी पड़ रही है. और त्रिपुरा के रास्ते मिज़ोरम तक सामान पहुंचाया जा रहा है. देखें वीडियो.
After Assam imposes an undeclared economic blockade against Mizoram, Tripura becomes a lifeline for the state. Aaj Tak Associate Editor brings a ground report from the Tripura Mizoram border where essential supplies are being sent to Mizoram from Tripura. Meanwhile, Assam Chief Minister Himanta Biswa Sarma said that the clashes probe should be done by a neutral investigating agency. Watch the video to know more.