किसानों का आंदोलन 27वें दिन भी जारी है. इस दौरान आंदोलन स्थल पर अनूठे इंतजाम भी नजर आ रहे हैं. दिल्ली गाजीपुर बार्डर पर किसानों के लिए मॉडर्न टेंट का इंतजाम किया गया है. इस टेंट में एक साथ पांच लोगों के सोने की व्यवस्था है. वहीं सिंधू बॉर्डर पर किसानों तक देश दुनिया की खबरें पहुंच सके, इसके लिए कुछ किसान सदस्यों ने 'ट्रॉली टाइम्स' नाम का अखबार निकालना शुरू किया है. देखिए न्यूज टॉप 10.
Farmers movement continues on its 27th consecutive day. Unique arrangements are seen at the movement site. Arrangement of modern tents are also made for farmers on Delhi-Gazipur border. At the same time, a group of farmers on Sindhu border started a newspaper named as ‘Trolly Times’ for fellow farmers. Watch News Top 10.