बीजेपी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में गुजरात के सीएम नरेंद्र मोदी जमकर गरजे. मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस में लोकतंत्र नहीं है. कांग्रेस की तुलना दीमक से करते हुए उन्होंने कहा कि वो देश को बर्बाद करने पर तुली हुई है. मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की कि वो कांग्रेस को उखाड़ फेंके और देश को बर्बादी से बचाएं.