प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल 2.0 के कैबिनेट विस्तार का कार्यक्रम राष्ट्रपति भवन में बुधवार को पूरा हो गया. जिसमें बड़े फेरबदल देखने को मिले हैं. मंत्रिमंडल में 15 कैबिनेट, 28 राज्य मंत्रियों ने शपथ ली. मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में यह पहली बार है जब कैबिनेट में फेरबदल हुआ है. नई कैबिनेट के सामने चुनौतियां बड़ी हैं. लेकिन तेल के दाम जब हर दिन एक नया रिकॉर्ड बना रहे हों तब पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी की जिम्मेदारी और बड़ी हो जाती है. इस वक्त दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 100 रुपए से ज्यादा का बिक रहा है. पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों पर देखिए क्या बोले नए पेट्रोलियम मंत्री.
Around 43 MPs took oath in Union Cabinet expansion on Wednesday. This was the first mega cabinet expansion of the second term of the Narendra Modi government. There are several challenges before new cabinet ministers but Petroleum Minister Hardeep Singh Puri has a big responsibility as fuel prices are making new records everyday.