पाकिस्तान के 5 में से तीन प्रांतों में लगातार आजादी की मांग हो रही है. सिंध में इसको लेकर आंदोलन भी तेज हो गया है. इस दौरान आंदोलन के दौरान आंदोलनकारियों ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम का नारा भी लगाया. दरअसल सिंध पाकिस्तान से अलग होना चाहता है. यहां के लोग कई दशकों से अपने लिए अलग देश की मांग कर रहे हैं. ऐसे में इस तरह के विरोध प्रदर्शन देखकर पाकिस्तान सरकार की नींदें गई हैं. देखें रिपोर्ट.
3 out of 5 provinces of Pakistan are continuously demanding for independence. Movement for separate country in Sindh is also intensified. During the agitation, slogan in support of Narendra Modi were raised. After seeing this type of protest from people of Sindh, worries for Pak government increases. Watch report.