मोदी को जेडीयू की लाल झंडी. जेडीयू ने इशारों में साफ किया कि मोदी नहीं हैं मंजूर. पार्टी ने आज दंगों में मोदी की भूमिका पर सवाल उठाते हुए कहा कि वो गोधरा के बाद दंगों को काबू नहीं कर पाए. जेडीयू ने ये साफ करके बीजेपी के लिए खतरे की घंटी बजा दी कि सेकुलर छवि से समझौता नहीं होगा.