घाटी में आतंकियों के खिलाफ की सुरक्षबलों की 'मिशन सफाई' जारी है. बीते पांच साल में 950 आतंकियों का सफाया कर दिया गया है. 2017 में 220, 2018 में 271, 2019 में 163, 2020 में 232 और 2021 में अब तक 62 दहशतगर्दों को ढेर कर दिया गया है. दो दिन पहले सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली थी. हंदवाड़ा में एनकाउंटर में हिज्बुल मुजाहिद्दीन का टॉप कमांडर मेहराजुद्दीन हलवई को सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया था. देखें वीडियो.
Over 950 militants have been eliminated in Jammu and Kashmir in the last five years. 220 in 2017, 271 in 2018, 163 in 2019, 232 in 2020, and 62 terrorists have been eliminated so far in 2021. A top commander of Hizbul Mujahideen was also killed during the encounter in the Kupwara district on Wednesday. Watch the video to know more.