गुजरात में इन दिनों पतंगोत्सव की धूम है. मकर संक्रांति के पावन मौके पर आसमान रंग-बिरंगे पतंगों से पट जाएगा, लेकिन आसमान में इस बार सबसे ऊंची पतंग मोदी के नाम की होगी. दरअसल, बाजार में इन दिनों 'मोदी पतंग' की बिक्री सबसे ज्यादा है. यही नहीं, पतंग पर मोदी और ओबामा के साथ को भी लोग खूब पसंद कर रहे हैं.
modi kite goes viral in kites market