शिवपुरी जिले में भारी बारिश के बाद नदी-नाले उफान पर हैं. कई इलाकों में पानी भर चुका है. हालात ये हैं कि लोगों की आवाजाही बंद है. लेकिन जरूरतें ऐसी होती हैं कि इंसान हर हाल में उसे पूरा करना चाहता है. इसीलिए कुछ लोग जान जोखिम डालकर पानी के भंवर को पार करना चाहते हैं, लेकिन सब खुशकिस्मत नहीं होते. कुछ ऐसा हाल देखने को मिला शिवपुरी में, जब पानी पर विजय पाने की कोशिश में एक युवक की जान फंस गई और लहरें उसे अपने साथ बहा ले जाने पर अमादा थीं. वहीं, लेह में बीआरओ का एक रोड रोलर पानी में फंस गया. दरअसल ये रोडरोलर एनएच 1 पर ककसर के नजदीक निर्माण कार्य में लगा था लेकिन हालात कुछ ऐसे बने कि द्रास नदी में पानी बढ़ने से उसमें फंस गया. देखें बाढ़ के असर की 25 तस्वीरें.
The monsoon has taken the country like a wildfire. Many areas of India have been adversely affected due to the extensive rainfall. The monsoon is leaving its unpleasant effects in the parts of India. In MP's Shivpuri, a man attempted to cross a flooded river but the man was swept downstream in river.