scorecardresearch
 
Advertisement

मॉनसून सत्र शुरू; कोरोना, किसान और Pegasus के मुद्दों से गूंजेगी संसद

मॉनसून सत्र शुरू; कोरोना, किसान और Pegasus के मुद्दों से गूंजेगी संसद

संसद का मॉनसून सत्र आज से शुरू हो चुका है. पहले की तरह ही इस बार के सत्र में भी हंगामे के आसार हैं. लेकिन इस बार सरकार और विपक्ष के बीच तकरार कुछ ज्यादा ही बढ़ गयी है. किसान के मुद्दे से लेकर पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतें और कोरोना की दूसरी लहर में बदइंतजामी जैसे मुद्दों पर कांग्रेस समेत पूरा विपक्ष सरकार को घेरने की तैयारी में जुटा है. कोरोना की दूसरी लहर की भीषण त्रासदी के बाद संसद का ये पहला सत्र है. सत्र की शुरुआत से पहले ही एक ऐसा मुद्दा सामने आया है, जिसने हर किसी को हिला दिया है. अंतरराष्ट्रीय मीडिया द्वारा दावा किया गया है कि Pegasus सॉफ्टवेयर के इस्तेमाल से भारत में कई पत्रकारों, नेताओं और अन्य लोगों के फोन हैक किए गए थे. इस खुलासे को लेकर आज संसद में हंगामा होने के आसार हैं. देखिए ये Video.

The Monsoon Session of the Parliament has started. The opposition parties will look to corner the government over a range of issues including inflation, handling of covid pandemic, rise in fuel prices, and Pegasus spyware. It is the first session after the second wave of the COVID pandemic. Watch the full report.

Advertisement
Advertisement