राजस्थान के सीकर जिले की जाहिरा अपने सात बच्चों को खो चुकी है. वजह, खुद जाहिरा का दूध. जैसे ही जाहिरा अपने बच्चे को दूध पिलाती थी, बच्चा अपना दम तोड़ देता. जाहिरा ने जब इस बार गर्भधारण किया, तो डॉक्टर से सलाह ली. जो वजह सामने आई वह थी बच्चों में मेटापॉलिक डिस्ऑर्डर के चलते ब्लटोसेमिया नामक बीमारी.