अगर मेहनत और लगन से कोई काम करेगा तो उसका फल उसे अच्छा मिलेगा ही. इसलिए इंसान को किस्मत के भरोसे ना बैठकर कुछ ना कुछ सकारात्मक करते रहना चाहिए क्योंकि अनुभव कभी बेकार नहीं जाता. इसलिए इंसान को सबकुछ छोड़कर बैठने की बजाय कर्म पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि कर्म ही वो राह है जो आपको चमचमाते भाग्य की मंजिल तक ले जाता है. इसे एक कहानी के जरिए समझते हैं.
Hard work and dedications always provide good results. Leaving everything on luck not give you success, you hard work leads you to the destination of glittering destiny. Everyone should work in positive way, because experience never goes waste. Let's understand it through a story.