हैरी पॉटर सीरीज की कहानियों से कौन वाकिफ नहीं है. सीरीज की राइटर जेके रोलिंग दुनिया की सबसे कामयाब और रईस लेखकों में शुमार की जाती हैं. जेके रोलिंग के लिए यह मुकाम हासिल करना आसान नहीं था. तीस सालों तक उनका जीवन काफी उथल-पुथल और निराशा से भरा था. लेकिन तमाम मुश्किलों से पार पाते हुए रोलिंग दुनिया की सबसे मशहूर लेखक बन गई. देखें हैरी पॉटर सीरीज से तहलका मचाने वाली लेखिका जेके रोलिंग की स्टोरी.
Who is not aware of the Harry Potter series? JK Rowling, writer of the series is one of the world’s most successful writer. Achieving this position is not easy for JK Rowling. Her life was full of despair initially but Rowling became world's most famous writer. Watch the story of JK Rowling, the author of Harry Potter series.